20 सितंबर ऐतिहासिक दिन साबित हुआ है। इस तिथि को लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास हो गया है। दो तिहाई बहुमत से ये बिल पास हो गया है। बिल के समर्थन में कुल 454 वोट पड़े, जबकि विपक्ष में मात्र दो वोट पड़े। फिलहाल सवाल पूछा जा रहा है कि ये दो सांसद कौन हैं, जिन्होंने महिला आरक्षण के विरोध में मतदान किया।
Women Reservation Bill: “कांग्रेस के समय जो बिल…!” सोनिया गांधी को स्मृति ईरानी ने दिया करारा जवाब
बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिला आरक्षण बिल का नाम नारी शक्ति वंदन बिल दिया है। इस बिल का लोकसभा में पास होना एक ऐतिहासिक घटना है। अब इसे 21 सितंबर को राज्यसभा में रखा जाएगा। जिस तरह का अब तक इस बिल को समर्थन मिल रहा है, उससे लगता है कि राज्यसभा में भी यह बिल पास हो जाएगा। इसी के साथ राजनीति में महिलाओं को 33 प्रतिश आरक्षण मिलने लगेगा। यह मोदी सरकार का ऐतिहासिक कदम है। जिसका लाभ उसे आने वाले लोकसभा चुनाव में होने की पूरी संभावना है।
दिन भर हुई चर्चा
लोकसभा में महिला आरक्षण के मुद्दे पर चर्चा हुई। विभिन्न पार्टियों के सांसदों ने, चाहे वो विपक्षी पार्टी के हों या सत्ता पक्ष के, इस मुद्दे पर अपने-अपने पक्ष रखे। इस दौरान सोनिया गांधी ने तत्काल आरक्षण की मांग की। यह भी मांग की गई कि इस आरक्षण को पूरा किया जाए क्योंकि यह राजीव गांधी का सपना था। इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने उदाहरण देकर सोनिया गांधी को करारा जवाब दिया।
स्मृति ईरानी ने क्या कहा?
महिला आरक्षण विधेयक का आना देश के इतिहास की एक महत्वपूर्ण घटना है। हम नई लोकसभा में नए संकल्प के साथ आए हैं। उस दिन ऐसा होना महत्वपूर्ण था क्योंकि हमने गणेश चतुर्थी पर नई संसद में प्रवेश किया था। हमारे यहां यह रिवाज है कि जब हम किसी नए घर में प्रवेश करते हैं तो सबसे पहले गृहलक्ष्मी की पूजा करते हैं। कई घरों पर हमें गृहलक्ष्मी के हाथ के निशान दिखाई देते हैं। कुछ घरों में हमें लक्ष्मी के पदचिह्न दिखाई देते हैं। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लाया गया बिल नए घर में लक्ष्मी के प्रवेश जैसा है।
जब हमारा देश आजाद हुआ, तब भी महिलाओं ने आरक्षण देने की मांग की। आज कुछ महानुभावों ने अटल बिहारी वाजपेयी और देवेगौड़ा का भी नाम लिया। मैं उन्हें बधाई देती हूं। उन्होंने यह भी कहा कि राजनाथ सिंह की कमेटी में मैं भी थी, सुषमा स्वराज थीं, सुमित्रा महाजन थीं, नजमा हेपतुल्ला थीं। स्मृति ईरानी ने कहा कि मैं उन सभी को बधाई देती हूं।
Join Our WhatsApp Community