वसई-विरार के लोगों के लिए “वर्क फ्रॉम माय ऑफिस” योजना

182

वसई। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अनेक कंपनियों ने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दी है। लेकिन इसके कारण घर की व्यवस्था बिगड़ने की काफी शिकायतें मिल रही हैं। इस बात को ध्यान में रखते हुए अब बहुजन विकास आघाड़ी ने‘वर्क फ्रॉम माय ऑफिस’योजना तैयार की है। इसके अंतर्गत पुराने विवा महाविद्यालय, नए विवा महाविद्यालय और नालासोपारा स्थित बहुजन विकास आघाड़ी भवन, इन तीन इमारतों में ऑफिस की तरह ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। लोग यहां आकर अपने ऑफिस का काम कर सकते हैं। विधायक क्षितिज ठाकुर की पहल से यह योजना क्रियान्वित हो रही है।
वर्क फ्रॉम होम के साइड इफेक्ट
मार्च माह से लॉक डाउन घोषित होने के बाद अनेक कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम यानी घर से काम करने की सुविधा दी है। शुरू-शुरू में यह व्यवस्था बहुत ही सुविधाजनक लगी, लेकिन अब इसका साइड इफेक्ट दिखने लगा है। घर से काम करने के कारण अनेक बार परिवार के लिए बिताया जाने वाला समय भी ऑफिस के काम में खर्च करना पड़ रहा है। इससे परिवार में समस्याएं बढ़ रही हैं।
बविआ विधायक क्षितिज ठाकुर की पहल
इन बातों को ध्यान में रखते हुए विधायक क्षितिज ठाकुर के नेतृत्व में बहुजन विकास आघाड़ी ने ‘वर्क फ्रॉम माय ऑफिस’योजना तैयार की है । इसके तहत पुराने और नए विवा महाविद्यालय की इमारत और नालासोपारा स्थित बहुजन विकास आघाडी भवन की इमारत में ऑफिस के समान सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन तीनों जगहों पर टेबल-कुर्सी और जरूरत पड़ने पर कम्प्यूटर की भी व्यवस्था की जाएगी। साथ ही वायफाय की मुफ्त सुविधा उपलब्ध रहेगी। ऑफिस के समय पर लोग यहां आकर अपना काम कर सकेंगे।
पहली बार किसी पार्टी की इमारत बनेगी लोगों के कार्यालय
विधायक क्षितिज ठाकुर ने कहा कि पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब किसी पार्टी की इमारत को आम लोगों के कार्यालय के रुप में उपयोग किया जाएगा। वर्तमान परस्थिति को देखते हुए लोगों को हर संभव मदद देना जनप्रतिनिधि के रूप में मेरा और लोगों की पार्टी के रूप में बहुजन विकास आघाड़ी का काम है। पिछले सात माह से अधिक समय से लोग घर से काम कर रहे हैं। इसके कारण घर पर रहने का जो महत्त्व है, वह कम हो गया है। साथ ही घर से ऑफिस की तरह काम करना संभव नहीं है। कार्यालय में बैठकर काम करना अलग बात है। काम समय और व्यवस्थित तरीके से होता है। इसलिए यह योजना क्रियान्वित की गई है।
पंजीकरण के बाद मिलेगी मुफ्त सुविधा
इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को पंजीकरण कराना होगा। इंटरनेट कनेक्शन के साथ यहां बिजली, टेबल, कुर्सी, पानी और जरूरत पड़ने पर कम्प्यूटर भी उपलब्ध कराया जाएगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए,कार्यस्थल पर सुरक्षित महसूस हो,इसके लिए यहां आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का तापमान और ऑक्सीजन के स्तर की जांच की जाएगी। इसके अलावा सैनिटाइजर, मास्क आदि चीजों का उपयोग अनिवार्य होगा।

 

 

 

 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.