Maharashtra के सीएम शिंदे से मिले विश्व विजेता टीम इंडिया के खिलाड़ी, किए गए सम्मानित

महाराष्ट्र के विधानभवन के सेंट्रल हाल में 5 जुलाई को विश्व विजेता के मुंबई के चार खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

168

Maharashtra विधानमंडल ने विश्व विजेता टीम इंडिया के कैप्टन रोहित शर्मा और उनके तीन साथियों यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, सूर्यकुमार यादव सहित टीम के तीन अन्य सदस्यों को सम्मानित किया। इससे पहले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इन रणबांकुरों को अपने शासकीय आवास वर्षा बंगले पर बुलाकर शाल और श्रीफल दिया।

विशेष कार्यक्रम में सम्मानित
महाराष्ट्र के विधानभवन के सेंट्रल हाल में 5 जुलाई को विश्व विजेता के मुंबई के चार खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इन चारों खिलाड़ियों को साथ लेकर जैसे ही मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे विधान भवन पहुंचे, इन सभी का महाराष्ट्र के सांस्कृतिक लेझिम वाद्य की धुन पर स्वागत किया गया। इसके बाद विधान भवन के सेंट्रल हाल में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इन चारों खिलाड़ियों की सराहना की और चारों को सम्मानित किया। इसके साथ ही चारों खिलाड़ियों को एक-एक करोड़ रुपये दिए गए।

MP High Court ने ऐतिहासिक भोजशाला को जैन मंदिर बताने वाली याचिका की खारिज, ये है कारण

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर, विधानपरिषद की उपसभापति नीलम गोरहे, विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे सहित सत्तापक्ष और विपक्ष के सभी विधायक उपस्थित थे।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.