हो गया तय.. उत्तर प्रदेश में इस दिन होगा मुख्यमंत्री पद का शपथ ग्रहण

उत्तर प्रदेश में बुलडजर बाबा दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं।

129

अपने दूसरे कार्यकाल के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में योगी आदित्यनाथ 25 मार्च को दोपहर बाद शपथ लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च को शहीद पथ स्थित इकाना स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। सूत्रों के अनुसार इस शपथ ग्रहण समारोह में कई मंत्री भी शपथ लेंगे। योगी सरकार के दूसरे मंत्रिमण्डल में महिलाओं और युवाओं को तरजीह मिलने की संभावना है। योगी की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार का यह दूसरा टर्म होगा।

जानकारी के मुताबिक शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित केंद्र सरकार के कई मंत्रियों के अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, संघ और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी भी शामिल होंगे। शासन ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

इनको भी जाएगा निमंत्रण

योगी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में बसपा सुप्रीमो मायवती, सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा सहित विपक्षी दलों के नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा।

लाभार्थी भी होंगे शामिल

योगी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। लखनऊ सहित आसपास के जिलों से लाभार्थियों को समारोह में लाने की तैयारी की जा रही है। कार्यक्रम में महिला लाभार्थियों को भी शामिल किया जाएगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.