उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 26 अप्रैल को कर्नाटक के दौरे पर हैं। कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मांड्या में सीएम योगी ने रोड शो किया। बसवाना बगेवाड़ी में रैली करेंगे और साथ ही विजयपुर के इंडी में जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने अपनी रोड शो में जनता को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा।
Congress talks about development but the reality was that the 5-year schemes which they used to announce used to become a reality only after the scheme's term ended and soon after it would collapse. When PM Modi keeps the foundation of a scheme, he also inaugurates it: Uttar… pic.twitter.com/iovvj3y96X
— ANI (@ANI) April 26, 2023
मांड्या में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कांग्रेस विकास की बात करती है लेकिन हकीकत यह है कि जिन पंचवर्षीय योजनाओं की वे घोषणा करते थे, वे योजना की अवधि पूरी होने और जल्द ही समाप्त होने के बाद ही हकीकत बन पाईं। पीएम मोदी जब किसी योजना की नींव रखते हैं तो उसका उद्घाटन भी करते हैं। एक तरफ डबल इंजन की सरकार पीएफआई पर प्रतिबंध लगाती है और दूसरी तरफ कांग्रेस उन्हें धर्म के आधार पर आरक्षण देकर तुष्टिकरण का काम करती है। धर्म के आधार पर आरक्षण भारत के संविधान के खिलाफ है, असंवैधानिक है।
पीएम मोदी की तारीफ
सीएम योगी ने कर्नाटक रैली के दौरान कहा, आज भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में टीम इंडिया के रूप में काम कर रहा है। यह कर्नाटक के लोगों को तय करना है कि टीम इंडिया में कितने खिलाड़ियों को शामिल किया जाना चाहिए। टीम इंडिया में जितने खिलाड़ी जाएंगे। टीम उतनी ही मजबूती से काम करेगी।