भारत के खिलाफ चीन की चालबाजियां लगातार जारी हैं। सीमा पर चीन अपनी पोजिशन पर वापस लौटने को तैयार नहीं है। इस बीच ताजा सैटेलाइट तस्वीरें चीन की नई चाल का खुलासा कर रही हैं। इन तस्वीरों में चीन द्वारा सीमा पर मिसाइल बेस तैयार करने का खुलासा हुआ है। इसके अंतर्गत चीन दो नए एयर डिफेंस पोजिशन तैयार कर रहा है। चीन इन दोनों मिसाइल बेस से मई में जिस जगह पर भारत और चीन के सैनिक भिड़े थे वो और डोकलाम, सिक्कम के विवादित जगहों को कवर कर सकता है।
ट्विटर पर @detresfa नाम का उपयोग करनेवाले ओपन सोर्स इंटेलिजेंस एनालिस्ट द्वारा साझा की गई सैटेलाइट तस्वीर बताती है कि दो साइटें ऐसी दिखाई देती हैं, जिन पर चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल सुविधाएं विकसित कर रही है। ये दोनों जगह सिक्किम के उल्टी तरफ है जिसे हम प्रारंभिक संदिग्ध चेतावनी रडार साइटों के रूप में मानते हैं। जानकारों के अनुसार भारत की तरफ लगाए गए राडार प्रतिष्ठानों के करीब यह ‘मिसाइल एयर डिफेंस फैसिलिटीज’ तैयार की जा रही हैं, जिनसे चीन को अधिक सटीकता के साथ संभावित लक्ष्य को चुनने में मदद मिलेगी। ट्विटर पर @detresfa की तरफ से ग्राफिक पोस्ट करते हुए कहा कि नए मिसाइल बेस का निर्माण भारत से लगी सीमा पर चीन की तरफ से किए जा रहे एयर डिफेंस के विस्तार और अपग्रेड्स का हिस्सा है। नए मिसाइल बेस डोका ला (डोका पास) से मुश्किल से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर है और यह उस डोकलाम पठार के नजदीक है जहां पर साल 2017 में भारत और चीन के बीच 73 दिनों तक गतिरोध चला था और दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने आ गए थे।