भारत-चीन कोर कमांडर स्तर की 16वें दौर की बैठक में भी एलएसी पर सैन्य गतिरोध दूर करने के लिए किसी ठोस समाधान पर सहमति नहीं बन सकी है। दोनों देशों के बीच पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी के मुद्दों के समाधान पर रचनात्मक और दूरदर्शी तरीके से चर्चा जारी रखने पर सहमति जरूर बनी है।
केन्द्रीय रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर रहा कि 17 जुलाई को भारत की तरफ चुशुल-मोल्दो सीमा पर दोनों पक्षों के बीच एलएसी के मद्दों को लेकर वार्ता हुई है। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्ष पश्चिमी क्षेत्र में जमीन पर सुरक्षा और स्थिरता बनाए रखने पर सहमत हुए हैं।
इससे शेष मुद्दों के समाधान होने और पश्चिमी क्षेत्र में एलएसी पर शांति बहाल करने में मदद मिलेगी और द्विपक्षीय संबंधों में प्रगति को सक्षम बनाया जा सकेगा। रक्षा मंत्रालय के अनुसार दोनों पक्ष एक दूसरे से संपर्क में रहने और सैन्य एवं राजनयिक माध्यमों की मदद से बातचीत बनाए रखने पर सहमत हुए है।
Join Our WhatsApp Community