पाकिस्तान भारत में आतंकवाद फैलाने का अपने षड्यंत्र को जारी रखे हुए है। बड़े पैमाने पर उसके समर्थित आतंकवादियों के मारे जाने के बावजूद वह अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे ने कहा है कि पाक अधिकृत कश्मीर में लगभग 400 आतंकी भारत में घुसपैठ के लिए तैयार हैं। ये आतंकी प्रशिक्षण शिविरों और लॉन्च पैड में घुसपैठ की फिराक मे हैं।
सेना पूरी तरह सतर्क
सेना प्रमुख ने कहा कि खुफिया एजेंसियो से जानकारी मिलने के बाद सेना पूरी तरह सतर्क है और उनके इरादों को किसी भी स्थिति में सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में पाकिस्तान प्रायोजित घुसपैठियों की संख्या में काफी कमी आई है लेकिन वे अभी सक्रिय हैं। हम उन पर नजर बनाए हुए हैं।
ये भी पढ़ेंः प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई थी चूक? स्टिंग ऑपरेशन में सामने आया सच
सर्दियों में घुसपैठ में कमी
जनरल नरवणे ने कहा कि खुफिया एजेंसियों से जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार पश्चिमी सेक्टर में सीमा पार आतंकी शिविरों में बड़ी संख्या में आतंकी मौजूद हैं। हालांकि सर्दियों में नियंत्रण रेखा से घुसपैठ में कमी आ जाती है, लेकिन जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इस तरह का खतरा बढ़ा है।