जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2018 से 2020 तक गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत कुल 750 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। केंद्र सरकार ने मंगलवार को संसद में यह जानकारी दी।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने लोकसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही के दौरान पूछे गए एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए बताया कि वर्ष 2020 में 346 लोगों को यूएपीए के तहत गिरफ्तार किया गया था, जबकि वर्ष 2019 में 227 और वर्ष 2018 में 177 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
दिव्येन्दू अधिकारी ने मांगी थी जानकारी
यूएपीए में संशोधन के बारे में दिव्येन्दू अधिकारी के पूछे जाने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री राय ने कहा कि इस कानून में सुरक्षा के अंतर्निहित उपायों समेत पर्याप्त संवैधानिक, संस्थागत और सांविधिक सुरक्षा के उपाय मौजूद हैं। आगे उन्होंने कहा कि जरूरत को ध्यान में रखते हुए पहले ही यूएपीए में संशोधन किये गये हैं और मौजूदा समय में किसी तरह का कोई संशोधन विचाराधीन नही है।