गुजरात एटीएस के साथ एक संयुक्त अभियान में, भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने 8 पाकिस्तानी नागरिकों को 30 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। ये एक पाकिस्तानी नाव पर सवार होकर भारतीय जल क्षेत्र में घुस आए थे।
इस अभियान में जब्त नशीले पदार्थ का मूल्य अनुमानित रूप से 300 करोड़ रुपये है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप गुजरात तट पर उतारने के लिए लाई जा रही थी।
ऐसे दबोचे गए मौते के सौदागर
इन्हें एटीएस और भारतीय तटरक्षक बल ने 14-15 अप्रैल की रात संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया। ये पाकिस्तानी नाव एच एनयूएच के साथ भारतीय जल क्षेत्र में घुस आए थे। भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) ने बताया कि फिलहाल उन्हें गुजरात के जखाऊ में लाया गया है। यहां कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के साथ ही उनसे पूछताछ कर ज्यादा जानकारी प्राप्त की जाएगी।
In a joint operation with ATS Gujarat, a Pakistani boat ‘NUH’ has been apprehended by Indian Coast Guard off Jakhau, Gujarat on the intervening night of 14-15 April 21 with 30 Kgs of Heroin. 8 Pakistani nationals have also been arrested from the boat: Indian Coast Guard (ICG) pic.twitter.com/h5j7gbpqpN
— ANI (@ANI) April 15, 2021
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू! जानिये क्या खुला क्या बंद
एटीएस करेगी पूछताछ
एटीएस अधिकारियों को शक है कि यह खेप किसी बड़े ड्र्ग माफिया के लिए लाई जा रही थी। हालांकि अभी तक इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। एटीएस को उम्मीद है कि पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों से अधिक जानकारी मिल पाएगी और वे मामले की तह तक पहुंच पाएंगे।