जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के गुंडीपोरा क्षेत्र में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच 30 मई शाम से जारी मुठभेड़ में 30 मई को एक आतंकी को मार गिराया गया। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में हैं। इनको मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।
ये भी पढ़ें – झारखंडः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दी ईडी को चुनौती, कही ये बात
ऐसे ठोका गया आतंकी
29 मई शाम को सुरक्षाबलों को गुंडीपोरा क्षेत्र में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। उसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इस पूरे क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देखा गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने सबसे पहले आतंकियों को सरेंडर करने को कहा लेकिन उन्होंने अनसुना कर गोलीबारी जारी रखी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 30 मई सुबह सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
घेरे में फंसे हैं तीन और आतंकी
आईजीपी विजय कुमार का कहना है कि कुछ दिन पहले ही आर्म्ड पुलिस के कांस्टेबल रियाज अहमद की गोली मारकर हत्या करने वाला जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी आबिद शाह सहित दो सुरक्षाबल के घेरे में फंसे हुए हैं।