एयर मार्शल श्रीकुमार के मिली पश्चिमी एयर कमान की जिम्मेदारी… जानें कैसा रहा है सेना में उनका कार्याकाल

पश्चिमी हवाई कमान के कमाण्ड अधिकारी बने एयर मार्शल श्रीकुमार।

125

एयर मार्शल श्रीकुमार प्रभाकरण ने बुधवार को दिल्ली स्थित पश्चिम वायु कमान के वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभाला। उन्होंने एयर मार्शल अमित देव से प्रभार लिया है जो 39 वर्षों से अधिक सेवाकाल के पश्चात 28 फरवरी, 2022 को सेवानिवृत हुए हैं। वे वायुसेना पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित रहे हैं।

ये भी पढ़ें – खतरे में भारत: जलवायु परिवर्तन की मार से भारत के इन शहरों में होगी बुरी गत, बड़े खतरे में मुंबई

सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन है विशेषता
एयर मार्शल श्रीकुमार, राष्ट्रीय रक्षा अकादमी पुणे से स्नातक हैं और उन्होंने भारतीय वायुसेना में लड़ाकू पायलट के रूप में 22 दिसंबर, 1983 को कमीशन प्राप्त किया। वह नई दिल्ली के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन और नेशनल डिफेंस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं। मिग-21 पायलट एयर मार्शल प्रभाकरण ‘ए श्रेणी’ के उड़ान प्रशिक्षक हैं और उन्हें लगभग 5,000 घंटे की उड़ान का अनुभव है। लगभग 38 वर्षों से अधिक सेवाकाल में एयर मार्शल प्रभाकरण ने महत्वपूर्ण कमान और स्टाफ नियुक्तियां की हैं, जिसमें दो फ्लाइंग बेस की कमांड एवं भारतीय वायु सेना की ‘सूर्यकिरण’ ऐरोबाटिक टीम शामिल हैं।

अतंरराष्ट्रीय अभियानों का कर चुके हैं नेतृत्व
वह स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन में प्रशिक्षक और कॉलेज ऑफ एयर वारफेयर के कमांडेंट रह चुके हैं। वह काहिरा (मिस्र) में भारतीय मिशन में रक्षा अटैची, सहायक वायु सेना अध्यक्ष (आसूचना), महानिदेशक (निरीक्षण और सुरक्षा) एवम गांधीनगर स्थित दक्षिण पश्चिम वायु कमान के वरिष्ठ वायु कार्मिक अफसर के रूप में भी नियुक्त रहे हैं। पश्चिम वायु कमान मुख्यालय में वायु अफसर कमांडिंग-इन-चीफ का कार्यभार संभालने से पहले एयर मार्शल प्रभाकरण, वायुसेना अकादमी के कमांडेंट थे। उन्हें वायुसेना पदक और अति विशिष्ट सेवा पदक प्रदान किया जा चुका है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.