Military Power: सैन्य शक्ति में अमेरिका सबसे शक्तिशाली देश, जानें भारत का नंबर

विश्व की शीर्ष 10 शक्तिशाली सैन्य शक्ति वाले देशों में ब्रिटेन, जापान, दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान और तुर्की का समावेश है।

269

Military Power:  ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग 2024(Global Firepower Ranking 2024) में अमेरिका इस बार भी पहले नंबर पर (America at number one) बना हुआ है। दुनिया की सबसे शक्तिशाली सैन्य शक्ति (most powerful military power) की सूची में रूस दूसरे और चीन को तीसरे स्थान पर बताया गया है। इस सूची में भारत का स्थान चौथा है।

रैकिंग में शामिल किए 145 देश
रैकिंग में अमेरिका को 0.0699, रूस को 0.0702 और चीन को 0.0706 स्कोर मिला है। जबकि भारत का स्कोर 0.1023 है। 2024 की ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग में 145 देशों को शामिल किया गया। विश्व की शीर्ष 10 शक्तिशाली सैन्य शक्ति वाले देशों में ब्रिटेन, जापान, दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान और तुर्की का समावेश है।

सैन्य शक्ति के निर्धारण का पैमाना
देशों की सैन्य शक्ति के निर्धारण का पैमाना सैनिकों की संख्या, सैन्य उपकरण, सैन्य संसाधन, वित्तीय स्थायित्व, प्राकृतिक संसाधन, उद्योग और भौगोलिक परिस्थितियों को बनाया गया है। सैन्य शक्ति के बाबत देशों की शक्ति की सूची बनाने का कारण बताते ग्लोबल फायरपावर की वेबसाइट पर कहा गया है कि हमारा उद्देश्य केवल देशों की सैन्य क्षमताओं की पूरी तस्वीर दुनिया के समक्ष प्रस्तुत करना भर है ।

यह भी पढ़ें – Attack on terror: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर ईरान का ड्रोन हमला

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.