चीन-पाकिस्तान को सेना अध्यक्ष की चेतावनी.. जानें क्या कहा!

सेना अध्यक्ष एमएम नरवणे ने कहा कि भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास यथास्थिति को एकतरफा बदलने की चीन की कोशिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा, 'मैं भारत के लोगो को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि गलवान घाटी में हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।'

126

पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर चीन के साथ जारी सीमा विवाद के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने चीन और पाकिस्तान को सख्त संदेश दिए। उन्होंने कहा कि हम बातचीत और राजनैतिक उपायों से समस्या का हल चाहते हैं, लेकिन किसी को भी हमारे धैर्य की परीक्षा लेने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। बता दें कि पिछले जून महीने से पूर्वी लद्दाख में सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच गतिरोध जारी है। हालांकि इस विवाद के समाधान के लिए कई बार वार्ता हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लद्दाख के गलवान घाटी में हमारे वीर जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। बता दें कि इस हिंसक झड़प में देश के 20 जवान शहीद हो गए थे।

दिल्ली कैंट के ग्राउंड में सेना की परेड की सलामी लेने के बाद अपने संबोधन के दौरान सेना अध्यक्ष नरवणे ने कहा कि भारत ने वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास यथास्थिति को एकतरफा बदलने की चीन की कोशिशों का मुंहतोड़ जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के लोगो को यह आश्वासन देना चाहता हूं कि गलवान घाटी में हमारे सैनिकों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।’

ये भी पढ़ेंः वायु सेना के पास अब होंगे ये नए पंख!

पहाड़ों से भी ऊंचा सेना का मनोबल
सेना प्रमख ने कहा कि लद्दाख सेक्टर में आगे के क्षेत्रों में तैनात सैनिकों का मनेबाल उन पहाड़ों से भी ऊंचा है, जिनकी वो रक्षा कर रहे हैं। लाइन ऑफ कंट्रोल की स्थिति पर उन्होंने कहा कि 300 से 400 आतंकवादी पाकिस्तान के कब्जेवाले कश्मीर में शिविरों में मौजूद हैं और वे भारत में घुसपैठ करने की फिराक में हैं। पाकिस्तान द्वारा सीमा पार से आंतकवाद का बढ़ावा देने का जिक्र करते हुए थल सेना प्नमुख ने कहा कि सेना भारत के हितों की रक्षा के लिए आतंकवाद के स्रोत पर भी हमला करने में कोई संकोच नहीं करेगी।

ये भी पढ़ेंः .. तो नेपाल भारत का भाग होता!

भारत के लिए 15 जनवरी का विशेष महत्व
भारत के लिए 15 जनवरी का विशेष महत्व है। इस दिन को भारतीय सेना दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस मौके पर सेना के परेड कार्यक्रम का विशेष आयोजन कर देश की सैन्य शक्ति का प्रदर्शन किया जाता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.