जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश, 3 जवान थे सवार

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के एक गांव में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश। पायलट घायल। लेकिन, सभी सुरक्षित हैं।

232

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) में सेना का हेलिकॉप्टर क्रैश (Helicopter Crash) हो गया है। इस हेलिकॉप्टर में 3 जवान सवार थे। जानकरी के मुताबिक, सेना का एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर (ALH Dhruv Helicopter) जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ के पास क्रैश हो गया। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि पायलट घायल हुए हैं लेकिन सुरक्षित हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हेलीकॉप्टर में भारतीय सेना के तीन जवान सवार थे। बचाव के लिए टीमों को मौके पर भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जिस इलाके में यह हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह किश्तवाड़ का बेहद दुर्गम इलाका है। जहां पिछले दो-तीन दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है।

सुरक्षित हैं जवान 

सेना का एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर में पायलट के अलावा दो और लोग सवार थे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस और सेना की टीमों को बचाव के लिए रवाना किया गया। सामने आई तस्वीरों के मुताबिक ये हेलिकॉप्टर नदी के किनारे गिरा था। इसके बाद सबसे पहले स्थानीय लोग यहां पहुंचे और घायल जवानों को निकालने का काम शुरू किया। तब तक सेना और पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल तीनों जवान सुरक्षित हैं।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.