आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में रविवार को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के शाल्टेंग इलाके में हथियारों की एक बड़ी खेप के साथ तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। कश्मीर जोन पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि तीनों आतंकियों को एक संयुक्त अभियान में गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि सेना की 2 आरआर और श्रीनगर पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके से गिरफ्तार 3 आतंकियों के पास से 3 एके राइफल, 2 पिस्तौल, 9 मैगजीन बरामद किए गए है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हमारे जवान आतंकियों के मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं। ऐसे ही सोमवार को भी सुरक्षा जवानों ने कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- वायु सेना सैन्य अभ्यास: भारत सिंगापुर के वायु सैनिकों का संयुक्त अभ्यास संपन्न
जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया
बता दें कि इससे पहले रविवार सुबह कश्मीर संभाग के अनंतनाग जिले में सुरक्षा जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में हुई थी, जिसमें जवानों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया था. मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान हाइब्रिड टेररिस्ट कुलगाम के सज्जाद के रूप में हुई है।