असम के विरुद्ध ‘बांग्ला’ आतंकियों का षड्यंत्र, तीन गिरफ्तार

असम इस्लामी जेहादियों के निशाने पर है। बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को बाहर निकालने के लिए किये जा रहे प्रयत्नों के विरुद्ध आतंकी तत्व षड्यंत्र रच रहे हैं।

145

खुफिया इनपुट के आधार पर बोंगाईगांव पुलिस त्रिपुरा से तीन जिहादियों को गिरफ्तार बंगाईगांव लेकर पहुंची है। बोंगाईगांव पुलिस थाने में जिहादियों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने बताया कि अंसारुल बांग्ला टीम (एबीटी) नामक समूह के सदस्य पिछले डेढ़ महीने से बोंगाईगांव जिला के योगीघोपा क्षेत्र के अभयापुरी में संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने के लिए काम कर रहे थे। गिरफ्तार जिहादियों की पहचान अब्दुल कासेम, हामिद अली, इमरान हुसैन के रूप में की गई है। बोंगाईगांव के पुलिस अधीक्षक स्वप्निल डेका ने बताया कि तीनों जिहादी जनवरी, फरवरी में बोंगाईगांव जिला के योगीघोपा इलाके में डेरा डाले हुए थे।

ये भी पढ़ें – जहांगीरपुरी दंगों की जांच अपराध शाखा को हैंड ओवर, पुलिस आयुक्त ने बताए ये कारण

योगीघोपा पुलिस थाने में दर्ज केस नंबर 56/22 के आधार पर त्रिपुरा की राजधानी अगरतला के यात्रापुर पुलिस स्टेशन ने रविवार को तीनों जिहादियों को बोंगाईगांव पुलिस को सौंप दिया। जिहादियों को त्रिपुरा में गत 8 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने बताया कि आज जिहादियों को स्वास्थ्य जांच के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस तीनों से पूछताछ कररही है।

उल्लेखनीय है कि बरपेटा जिला से भी पुलिस ने पिछले कुछ दिनों में एक दर्जन से अधिक जिहादियों को गिरफ्तार किया है। इनसे फिलहाल पूछताछ जारी है। इसके अलावा 10 अप्रैल, 2022 को नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने छापा मारा था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.