भारत से दुश्मनी निभा रहे चीन के खिलाफ एक और देश खुलकर खड़ा हो गया है। ब्रिटेन अब चीन से आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी कर चुका है। वह बहुत जल्द ही चीन के खिलाफ एकजुट हुए देशों के संगठन क्वॉड में शामिल हो सकता है। फिलहाल इस संगठन में भारत, अमेरिका. जापान और आस्ट्रेलिया शामिल हैं।
दिसंबर 2020 में ही यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इंडो प्रशांत क्षेत्र में ब्रिटेन की बढती रुचि के बारे में बताई थी। इतना ही नहीं, उन्होंने चीन के पास स्थित साउथ चाइना सी में ब्रिटिश नेवी का सबसे ताकतवर एयरक्राफ्ट करियर एचएमएक क्वीन एलिजाबेथ अपने बैटल ग्रुप के साथ तैनात करने का ऐलान किया था।
ठोस प्रस्ताव का इंतजार
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोरिस जॉनसन को क्वॉड में शामिल होने के लिए ठोस प्रस्ताव का इंतजार है। उनका कहना है कि इसके लिए उन्हें अभी तक ठोस प्रस्ताव नहीं दिया गया है। बता दें कि क्वॉड में वे देश शामिल हैं, जिनकी चीन से दुश्मनी है। ब्रिटेन भीहांगकांग और साउथ चाइना सी को लेकर चीन से नाराज है।
ये भी पढ़ेंः दिल्ली पुलिस किसान नेताओं पर ऐसे कस रही है शिकंजा!
ब्रिटेन उठा चुका है कई कदम
चीन के साथ हांगकांग मुद्दे पर बढ़ती तल्खी के बाद ब्रिटेन ने वहां अपनी सेना को तैनात करने का फैसला किया है। ब्रिटेन पहली बार चीनी कंपनी हुआबे के 5जी ठेके को रद्द कर चुका है। चीन लंदन स्थित एचएसबीसी बैंक के माध्यम से ब्रिटेन पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा था। चीन ने कहा था कि अगर ब्रिटेन 5जी निर्माण करने की इजाजत नहीं देगा तो वह भी ब्रिटेन में परमाणु ऊर्जा संयंत्रों के निर्माण का अपना वादा तोड़ सकता है।