सीमा सुरक्षा बल की अतिदक्षता से सीमा पर तस्करी के प्रयत्न को निस्फल कर दिया गया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया है कि, यह तस्करी 174वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट-पोस्ट गंग्लार में किये जाने का प्रयत्न हो रहा था। इस संदर्भ में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें – चीनी सैनिकों की गुस्ताखीः भारतीय किशोर को बनाया बंदी, छुड़वाने का प्रयास तेज
बुधवार रात गंग्लार के बीएसएफ जवानों ने गश्ती के दौरान अवैध रूप से भारत-बंग्लादेश सीमा को पार करने की कोशिश के आरोप में सबुज राय को पकड़ा है। पकड़े गए उत्तर दिनाजपुर जिले के कालियागंज का निवासी है। इशके अलावा, उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ की अंडर कमांड बटालियनों के जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में दिनांक 14 से 20 जनवरी तक अभियान चलाकर 48 मवेशी, 823 याबा टैबलेट, एक हजार 201 पीस प्रतिबंधित कफ सिरप, 7.5 किलोग्राम गांजा एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री को जब्त किया है। जब्त की गई सामग्री की कुल कीमत 15 लाख सात हजार 209 रुपये है। उपरोक्त वस्तुओं को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे थे।
Join Our WhatsApp Community