जम्मू कश्मीर सीमा पर पाकिस्तानी षड्यंत्र नाकाम

कश्मीर के हिस्सों में पिछले कुछ दिनों से आतंकी फिर सिर उठाने लगे हैं। हालांकि, आतंकियों की सभी कोशिशें सुरक्षा एजेंसियों नाकाम कर रही हैं, लेकिन बड़ी घटना को अंजाम देने की उनकी कोशिश चल रही है।

162

अखनूर अंतरराष्ट्रीय सीमा के उप सेक्टर परगवाल के एओआर में बाड़ के पास बीएसएफ जम्मू ने एक विशेष तलाशी अभियान के दौरान हथियारों व गोलाबारूद का जखीरा बरामद किया है।

बीएसएफ को खुफिया जानकारी मिली थी कि पाकिस्तान एएनई की ओर से भारतीय क्षेत्र में हथियारों की तस्करी की जा रही है। इसके बाद बीएसएफ के जवानों को हाई अलर्ट पर रखते हुए लगातार बाड़ और आईबी के बीच के क्षेत्र में गश्त किया जा रहा था। गुरुवार सुबह जीरो लाइन चेकिंग में बीएसएफ पार्टी ने आईबी के पास हथियारों तथा गोलाबारूद से भरा एक बैग बरामद कर। बीएसएफ ने पाकिस्तान की एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया। यहां से बीएसएफ ने एके 47 राइफल एक, आरडी 20, राइफल मैगजीन दो, पिस्टल दो (मेड इन इटली), पिस्टल के 40 राउंड और पिस्टल की चार मैगजीन बरामद की हैं।

ये भी पढ़ें – कर्नाटक में बिंदास बांग पर हो गई बड़ी कार्रवाई, पुलिस भी हुई सख्त

इस संबंध में डीआईजी व पीएसओ ऑफ आईजी एफटीआर जम्मू एसके सिंह ने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बड़ी संख्या में हथियार तथा गोलाबारूद जब्त किया है। बीएसएफ ने पाक स्थित एएनई के नापाक मंसूबों का पर्दाफाश किया है। उन्होंने कहा कि बीएसएफ हर समय हाई अलर्ट पर रहती है और अंतरराष्ट्रीय सीमा की सुरक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.