भारत के जवान सीमा पर हर पल चौकन्ना रहते हैं। सीमा सुरक्षा बल पाकिस्तान की हर नापाक हरकत को नाकाम कर रहा है। 17/18 जनवरी की मध्य रात्रि एक बार फिर पाकिस्तान ने वही चाल चली, लेकिन सेना के जवानों ने उसकी इस चाल को नाकाम कर दिया। बीएसएफ के जवानों ने गुरदासपुर जिले के उंचा टकला गांव में पाकिस्तान के ड्रोन को मार गिराया। ड्रोन से गिराए गए हथियार भी सेना ने बरामद कर लिया है, जिसमें चीन निर्मित हथियार भी मिले हैं।
भारी मात्रा में हथियार बरामद
अधिकारियों के मुताबिक, 17 और 18 जनवरी की रात को उंचा टकला गांव गुरदासपुर के बाहरी इलाके में तैनात बीएसएफ जवानों ने पाकिस्तान बॉर्डर की तरफ से भारत में आ रहे एक ड्रोन की आवाज सुनी। ड्रोन की आवाज सुनते ही सेना के जवान चौकन्ना हो गए और जिस तरफ से आवाज आ रही थी, उसी ओर फायरिंग की। जवानों ने 17 राउंड फारिंग कर ड्रोन को मार गिराया। जवानों ने इलाके में सर्च अभियान चलाया। सर्च अभियान में बीएसएफ ने चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 47 कारतूस बरामद किए। गौर करने वाली बात यह है कि बीएसएफ को ड्रोन से गिराए गए हथियारों में जो चार पिस्तौल मिली हैं, वह चीन निर्मित हैं।
ये भी पढ़ें- यूक्रेन पर रूसी हमला, पांच बच्चों सहित इतने लोगों की मौत
अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान
पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तान ने 10 दिन के अंदर दूसरी बार ड्रोन घुसपैठ की कोशिश की। इससे पहले बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने आठ जनवरी की रात गुरदासपुर सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया था। हालांकि, बॉर्डर पर पाकिस्तान की हर गतिविधि पर भारत की नजर है। पाकिस्तान की हर हरकत का जवाब देने के लिए भारत के वीर जवान तैयार हैं।