लद्दाख में भारत-चीन सीमा पर तैनात दस हजार सैनिकों को चीन ने लौटा लिया है। ये सैनिक चीन ने 2019 में तब तैनात किये थे जब उसकी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था।
चीन के सैनिकों के लौटने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन जो सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली है उसके अनुसार सीमा पर भंयकर ठंड और विपरीत मौसम के कारण उसके सैनिकों ने घुटने टेक दिये थे।
ये भी पढ़ें – अब आतंकी सुरंग की सैर!
सेना के सूत्रों ने बताया कि सीमा पर जो वीजुअल मिले हैं उससे इस बाती की पुष्टि होती है कि चीन के सैनिक सीमा पर कम हुए हैं। हालांकि टैंकों और आयुध कम किये जाने की अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के अनुसार सीमा पर उसके 350 टैंक तैनात हैं। ये पूर्वी लद्दाख के डेपसांग, स्पांगुर त्सो क्षेत्र में लगाए गए हैं। चीन की सेना की बड़ी आर्टिलरी और सैन्य उपकरण क्षेत्र में तैनात हैं।
Join Our WhatsApp Community