8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर हादसे में देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद देश शोक में डूबा हुआ है। इस हादसे में जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत सेना के कुछ उच्चाधिकारियों को मिलाकर कुल 13 लोगों का निधन हो गया।
जनरल बिपिन रावत का जहां 8 दिसंबर को वायुसेना के हेलीकॉप्टर एमआई-17 वी-5 के दुर्घटनाग्रस्त होने पर निधन हो गया, वहीं उनके जीवन का दिसंबर महीने से खास कनेक्शन रहा है।
ऐसा रहा है दिसंबर कनेक्शन
16 दिसंबर को जनरल बिपीन रावत जहां सेना में अधिकारी बने, वहीं 17 दिसंबर 2016 को उन्हें भारतीय सेना प्रमुख बनाया गया। 31 दिसंबर 2019 को उन्हें देश का प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बनाया गया। 8 दिसंबर को हेलीकॉप्टर हादसे में उनका निधन हो गया।
ये भी पढ़ेंः देश के कल्याण के लिए भैयाजी जोशी ने दिया ये मंत्र!
खास बातें
-16 दिसंबर 1978 – सेना में अधिकारी बने।
-17 दिसंबर 2016 -भारतीय सेना के प्रमुख बने।
-31 दिसंबर 2019 – देश के पहले CDS बने।
-8 दिसंबर 2021 – तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन।
Join Our WhatsApp Community