तटरक्षक दल के बेड़े में एक और उपलब्धि शामिल हुई है। जिससे समुद्री सुरक्षा के उसके कार्य में उत्कृष्टता आएगी। रक्षा मंत्री ने दल को विग्रह नामक जहाज सौंपा। जिसका निर्माण आत्मनिर्भर भारत के मूलमंत्र का साकार रूप है।
2015 में सात समुद्री जहाजों के निर्माण का करार भारत के निजी क्षेत्र की कंपनियों से किया गया था। जो अब देश सेवा में तैनात हो गए है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस शृंखला में सातवां जहाज विग्रह भारतीय तटरक्षक दल को सौंपा।
ये भी पढ़ें – योगीराज में नाम पर काम… खिलजी के वंशज का हटेगा नाम, बदलेंगे इन जिलों के नाम
विग्रह कि विशेषता
♦विग्रह समुद्री बेड़ा विशाखापट्टनम तट पर तैनात रहेगा
♦यह देश के पूर्वी हिस्से की सुरक्षा में रहेगा
♦इस पर 11 अधिकारियों के साथ 110 कर्मचारी रहेंगे तैनात
♦इसकी लंबाई है 98 मीटर और यह पेट्रोल ईंधन से होती है संचालित
♦इसका निर्माण लार्सन एंण्ड टूब्रो ने है किया
♦इसका भार 2200 टन
इस तकनीकी और रक्षा संसाधन से लैस
♦राडार, दिग्दर्शक यंत्र और संपर्क साधनों से युक्त
♦उष्ण कटिबंधीय वातावरण का सामना करने में सक्षम
♦40/60 बोफोर्स तोप और 12.7 एमएम दूरनियंत्रित बंदूक तैनात
♦आग नियंत्रण प्रणाली से है सज्ज
♦इस पर हेलीकॉप्टर और चार जलद गति बोट तैनात
♦तेल रिसाव रोकने के लिए प्रदूषण प्रतिसाद यंत्रणा
Join Our WhatsApp CommunityIndian Coast Guard Ship ‘Vigraha’ to be commissioned shortly by the Defence Minister Shri Rajnath Singh at Chennai.
@PMOIndia @DefenceMinIndia @AjaybhattBJP4UK @Murugan_MoS @drajaykumar_ias @SpokespersonMoD @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @mkstalin @IndiaCoastGuard pic.twitter.com/Spq6jqsrQw
— PIB in Tamil Nadu (@pibchennai) August 28, 2021