भारत ने ओडिशा के चांदीपुर रेंज से आकाश प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। यह आकाश एमके1एस का सुधारित संस्करण है। जिसे 15 हजार फीट की ऊंचाई पर तैनात किया जा सकता है।
आकाश प्राइम का यह पहला परीक्षण था। जबकि एमके1एस के परीक्षण हो चुके हैं। आकाश प्राइम में विकसित इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का समावेश किया गया है, जो माइनस 35-40 डिग्री तापमान में भी काम कर सकता है। आकाश प्राइम के जो रेजिमेंट तैनात किये जा सकते हैं, जिसमें 480 लॉचर, 1500 मिसाइल, राजेंद्र राडार जो ग्रुप कंट्रोल सेंटर से इंटरलिंक्ड और कंट्रोल होगा।
Join Our WhatsApp Community