भारतीय नौसेना के युद्धपोतों की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया। इस मिसाइल का निर्माण रक्षा अनुसंधान विकास संगठन (डीआईडीओ) द्वारा किया गया है। यह शॉर्ट रेंज सर्फेस टू एयर मिसाइल है। जिससे दुश्मन दूर से ही ध्वस्त हो जाएगा।
वायु रक्षा प्रणाली शॉर्ट रेंज सरफेस टू एयर मिसाइल की सफल परीक्षण उड़ीसा के चांदीपुर रेंज से किया गया। यह मिसाइल 15 किलोमीटर दूर के लक्ष्य को भेद सकती है। इससे समुद्री सुरक्षा को सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।
ये भी पढ़ें – भाजपा संसदीय दल की बैठक में पीएम ने दी कड़ी नसीहत, “खुद को बदलिए वर्ना…”
RM Shri @rajnathsingh has congratulated @DRDO_India , @indiannavy and the industry for the successful flight test of Vertical Launch Short Range Surface to Air Missile. He said that this system would further enhance defence capability of Indian Naval Ships against aerial threats. pic.twitter.com/chnlpP3ct7
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) December 7, 2021
तकनीकी और संसाधन विकास पर काम
- भारतीय नौसेना का वर्ष 2027 तक 170 युद्ध पोत संचालन का लक्ष्य है, इसके लिए विकास योजनाओं पर कार्य चल रहा है। वर्तमान में नौसेना के लगभग 130 युद्ध पोत हैं।
- डीआरडीओ वर्तमान समय में कई रक्षा उपकरणों और आयुध विकास कार्यक्रमों पर कार्य कर रहा है। इसमें पिछले माह हाई स्पीड एक्सपांडेबल एरियल टार्गेट (एचईएटी) और एबीएचवाईएएस के माध्यम से अलग-अलग मिसाइल प्रणाली का मूल्यांकन किया गया था।
- केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को स्वदेशी एंटी ड्रोन तकनीकी के विकास को लेकर जानकारी दी है, जिससे आकाशीय खतरे से निपटा जा सकेगा।