भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर देश के जवानों पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है इस हमले में एक महिला प्रहरी सहित चार जवान घायल हो गए हैं। शनिवार को बीएसएफ की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक घटना दक्षिण बंगाल सीमांत अंतर्गत सीमा चौकी मामाभगिना इलाके की है। जवानों ने पुख्ता खबर के आधार पर तलाशी अभियान में इलाके के कुख्यात तस्कर आलमगीर मंडल को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से कुल 43 किलो गांजा व 371 बोतल फेंसेडिल जब्त की। घटना बगदाह पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले गांव नवादापाड़ा की है।
सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ के जवान जब आलमगीर मंडल को पकड़कर ले जा रहे थे तो उसके साथी तस्करों ने अचानक से जवानों पर लाठी–डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया। लेकिन बीएसएफ के जवानों ने तस्करों की कोशिशों को नाकाम करते हुए आलमगीर को दबोच कर रखा। इसके बाद बदमाश वहां से भाग खड़े हुए। इसके तुरंत बाद जवान, पकड़े गए तस्कर को जब्त सामान के साथ आगे की पूछताछ के लिए सीमा चौकी मामाभागीन लेकर आए।
ये भी पढ़ें – #EXCLUSIVE शिवसेना किसकी? विधायक, सांसद और नेताओं की होगी परेड
पकड़े गए तस्कर के साथी सहदेव राय, कालोकमान दफादार, टोटल मंडल, लालटू मंडल, रजाक मंडल, हुसैन मंडल, ज़हीदुल दफादार, जहान अली मंडल और मिजानूर मंडल ने पहले बीएसएफ के जवानों पर हमला किया फिर सीमा निगरानी में लगे सीसीटीवी कैमरे, रिकॉर्डर, कंप्यूटर और कंट्रोल रूम के साथ तोड़फोड़ कर बीएसएफ की संपति को भारी हानि पहुंचाई। तस्करों के उग्र होने पर बीएसएफ की अतरिक्त टुकड़ी और बगदाह पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों को वहां से खदेड़ा तथा घायल जवानों को घटनास्थल से निकालकर बगदाह अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों में से एक जवान की हालत गंभीर होने के कारण उसको कोलकाता रेफर किया गया। हिन्दुस्थान
Join Our WhatsApp Community