जो रण में बिगाड़ न पाए वे अब साइबर के सहारे राष्ट्र सेवक, जाबांज सैन्य अधिकारी और हिंदुओं के स्वर मेजर जनरल (रि) जीडी बख्शी के विरुद्ध द्रोह रच रहे हैं। यही नहीं भाजपा सांसद किरण खेर के विरुद्ध भी ऐसी ही साजिश रची गई है। जिसके पश्चात इन सभी को कहना पड़ा है कि ‘हम जिंदा हैं!’ वहीं इस कड़ी में एक नाम और है प्रवचनकार देवकीनंदन ठाकुर का, जिनके यूट्यूब चैनल की आईडी ही किसी ने हैक कर ली है।
यह कैसे षड्यंत्र है इसको समझाने के लिए एक घटना का उल्लेख करना आवश्यक है। 23 अप्रैल, 2021 को रात एक संदेश सोशियल मीडिया प्लेटफार्म पर प्रसारित हुआ। इसमें कुछ लोग पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन के निधन पर संवेदनाएं व्यक्त कर रहे थे। संवेदना व्यक्त करनेवालों में केरल से कांग्रेस सांसद शशि थरूर भी थे। लेकिन, कुछ ही समय में भाजपा नेता कैलास विजयवर्गीय ने इसका खंडन किया और थरूर ने अपनी गलती की ठीकरा सोशल मीडिया के अपने सोर्स पर फोड़ते हुए सुर बदल दिये।
इस घटना के लगभग 15 दिनों के पश्चात एक बार फिर सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से मेज.जनरल (रि) जीडी बख्शी की मृत्यु का समाचार प्रसारित करते हुए संवेदनाएं प्रकट की जाने लगीं।
इसका खंडन करते हुए जीडी बख्शी ने कहा कि, मैं जिंदा हूं! और अभी अल्लाह ताला के पास नहीं गया हूं।
To all my Worried friends and those not so friendly. IM ALIVE please no panic.I havent gone upstairs to Allah tala as yet. Since morning i have been flooded with calls from panic stricken friends to find out if i am alive still.
Short answer – I Am— Maj Gen (Dr)GD Bakshi SM,VSM(retd) (@GeneralBakshi) May 7, 2021
इस बीच जीडी बख्शी के पास फोन और इस कृत्य पर आक्रोषित लोगों के संदेश शुरू हो गए। जिसके बाद जीडी बख्शी जी ने खुद सामने आकर इसका खण्डन किया।
‘I am alive, please don’t panic’: Maj Gen GD Bakshi dispels death rumours pic.twitter.com/eEj4m1QbGo
— Pushpendra Kulshrestha (@Pushpendraamu) May 7, 2021
मेजर जनरल गगन दीप बख्शी सेवानिवृत्त वरिष्ठतम् सैन्य अधिकारी हैं। उन्हें कारगिल युद्ध में बटालियन का विजयी नेतृत्व करने के लिए विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया गया था। इसके पश्चात उन्हें सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया।
वे थल सेना राष्ट्रीय राइफल्स में कार्यरत् थे, जो राजद्रोह और आतंकवादियों का काल बनकर जम्मू कश्मीर में सक्रिय है। मेज.जनरल(रि) जीडी बख्शी की फोटो के साथ वरिष्ठ पत्रकार, राजनीतिक कमेंटेटर और हिंदुत्व के प्रचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने भी अपने ट्वीटर अकाऊंट से संदेश प्रसारित कर दुष्प्रचार का खण्डन किया है।
बोले अनुपम खेर भ्रम न फैलाएं
जनरल जीडी बख्शी के विरुद्ध षड्यंत्र के अंतर्गत दुष्प्रचार करने के पश्चात सोशल मीडिया कुछ ही समय में फिर एक दुष्प्रचार को प्रसारित करने लगा। यह समाचार था चंडीगढ़ से भारतीय जनता पार्टी की सांसद किरण खेर के स्वास्थ्य को लेकर। इसके प्रसारित होने के बाद किरण खेर के पति अनुपम खेर को सामने आना पड़ा और इसका खंडन करना पड़ा।
There is a rumour going around about #Kirron’s health. It is all false. She is doing absolutely fine. In fact she got her 2nd vaccination done for COVID this afternoon. I will request people not to spread such negative news. Thanks. Stay safe. 🙏 @KirronKherBJP
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 7, 2021
अनुपम खेर ने अपने ट्वीट में लिखा है कि, कुछ अफवाहें हैं किरण के स्वास्थ्य को लेकर। यह झूठी हैं। वो एकदम स्वस्थ्य हैं। सच तो यह है कि वो अपना दूसरा टीका दोपहर में लगवा चुकी हैं। मैं लोगों से निवेदन करता हूं कि ऐसे नकारात्मक समाचार न प्रसारित करें।
प्रवचनकार का भी अकाऊंट हैक
सुप्रसिद्ध हिंदू प्रवचनकार और हिंदुत्व के संवाहक देवकीनंदन ठाकुर के साथ भी हिंदू द्रोहियों ने धोखा कर दिया है। इस विषय में विजय शर्मा नामक एक शिष्य ने ट्वीट करके जानकारी दी है।
https://twitter.com/vijaysvssct/status/1390861077810802694
विजय शर्मा के ट्वीट को देवकीनंदन ठाकुर ने रिट्वीट किया है। ट्वीट में लिखा गया है कि 8 मई 2021 की रात, पूज्य महाराज के यूट्यूब चैनल की आईडी किसी हैक कर ली है।
साइबर अटैक तो नहीं
पहले सुमित्रा महाजन उसके पश्चात मेजर जनरल जीडी बख्शी और अब किरण खेर यह सबके सब झूठे प्रचार देशाभिमानियों और एक विशेष दल के नेताओं के लिए आ रही हैं। इसके पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर पाकिस्तान में बैठे लोगों द्वारा डिस्लाइक किया जाना साइबर अटैक से कम नहीं है।