सशस्त्र सीमा बल और सिद्धार्थनगर जिले की मोहाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 16 मई को भारत-नेपाल सीमा पर बांग्लादेश के चार नागरिकों को गिरफ्तार किया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेपाल के लुम्बिनी की यात्रा के दृष्टिगत भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। आने-जाने वाले हर शख्स पर नजर रखी जा रही थी। इसी दौरान सीमा पार कर रहे चार बांग्लादेशी नागरिकों को सशस्त्र सीमा बल 43 बटालियन और मोहाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इस नाम से हुई पहचान
मोहाना थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि युवकों की पहचान बांग्लादेश निवासी रसेल अहमद उर्फ जमान, साईम भुइयान उर्फ माही, शकीब अहमद हुसैन चौधरी और मो. नजमुल हुसैन के रूप में हुई है। ये सभी अनधिकृत रूप से ककरहवा बार्डर की तरफ से नेपाल जाने की फिराक में थे। तभी सशस्त्र सीमा बल और स्थानीय पुलिस की सयुंक्त टीम ने चारों को ककरहवा नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर लिया।