आतंक पर अग्नितांडव!

आतंकवादी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर निकलने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन चेकिंग के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। इसके सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई कर उन्हें ढेर कर दिया।

137

जम्मू जिले के नगरोटा क्षेत्र में आतंकवाद के खिलाफ शुरू किए गए ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया है। आतंकवादी ट्रक में सवार होकर आ रहे थे। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर के दो एसओजी भी जख्मी हो गए।
सुरक्षा बलों ने खुफिया रिपोर्ट मिलने के बाद बन टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी कर दी। आतंकवादी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर निकलने की कोशिश कर रहे थे। चेकिंग के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई कर उन्हें ढेर कर दिया।

भारी मात्रा में गोला-बारुद बरामद
मिली जानकारी के अनुसार ये आतंकी जिस ट्रक में बैठे थे, वहीं से फायरिंग शुरू कर दी। जवबा में सुरक्षाबलों ने ट्रक को ही उड़ा डाला। इसके बाद आतंकी जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने उन्हें गोलियों से भून डाला। उनके पास से भारी मात्रा में गोला बारुद बरामद किए गए हैं।

सीआरपीएफ के प्रवक्ता शिवनंदन सिंह ने इस मुठभेड़ की तुलना 31 जनवरी की घटना से की है,क्योंकि आतंकवादियों के एक समूह ने पुलिस और सीआरफीएफ के बैन पर पर गोलियां चलाई थीं। 31 जनवरी को आतंकवादियों के एक समूह ने बान टोल प्लाजा के पास एक पुलिस दल पर गोलियां चलाई थीं, जिसमें एक जवान को गोली लग गई थी।

बढ़ गई है घुसपैठ की कोशिश
जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में आतंकी हमलों और घुसपैठ की कोशिश बढ़ गई हैं। सर्दी के मौसम में पहले से ही पाकिस्तान में पनाह लिए आतंकी भारत में घुसपैठ करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसे लेकर खुफिया विभाग ने सुरक्षा बलों को आगाह किया है। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा ने 12 जिहादियों को ट्रेनिंग देकर भारत में घुसपैठ करने के लिए तैयार किया है। पाकिस्तान ने इन जिहादियों को लाइन ऑफ कंट्रोल के पास से भारत में घुसपैठ कराकार भारतीय आर्मी पोस्ट पर बड़े हमले की साजिश रची है।

आर्टिकल 370 हटाने से बौखला गया है पाक
कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में लोगों को भड़काने की कोशिश कर रहा है। इसके लिए वह ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश कर रहा है। लेकिन सुरक्षा बलों की सतर्कता की वजह से वह अपनी साजिश में सफल नहीं हो रहा है। बता दें कि इस वर्ष जुलाई महीने के अंत तक पाकिस्तान ने 2,6662 बार सीजफायर का उल्लंघन किया है, जबकि पिछले साल पाकिस्तान ने कुल 2,168 बार सीजफायर का उल्लंघन किया था।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.