उत्तरी कश्मीर के बारामूला के झंडफरान इलाके से 18 फरवरी को सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में गोला-बारूद और अन्य विस्फोटक बरामद किया है। माना जा रहा है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बारामूला जिले के झंडफरान इलाके में तलाशी अभियान के दौरान पुलिस, सेना, एसएसबी और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने 10 हैंड ग्रेनेड, कई यूबीजीएल, एक क्रूड ग्रेनेड और कईं अन्य विस्फोटक बरामद किए हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान के बारे में और जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी।
शोपियां में सीआरपीएफ वाहन पर ग्रेनेड हमला
जम्मू कश्मीर के शोपियां के कीगाम इलाके में 18 फरवरी की देर शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ के वाहन पर ग्रेनेड हमला किया। इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है। हमले के तुरंत बाद सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर हमलावर आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
पुलिस ने दी जानकारी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों ने सीआरपीएफ की जिप्सी पर ग्रेनेड फेंका। हालांकि ग्रेनेड अपने निर्धारित लक्ष्य से चूक गया और सड़क किनारे फट गया। उन्होंने बताया कि इस हमले में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन विस्फोट से वाहन के टायर क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस अधिकारी के अनुसार हमले के तुरंत बाद मौके से फरार आतंकियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी करके अभियान शुरू किया गया है।