illegal Bangladeshi: अहमदाबाद (Ahmedabad) से संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार suspected (Bangladeshi citizens arrested) किया गया है। जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद क्राइम ब्रांच (Ahmedabad Crime Branch) ने संदिग्ध बांग्लादेशियों (suspected Bangladeshis) को पकड़ा था।
क्राइम ब्रांच ने 50 संदिग्ध बांग्लादेशियों को गिरफ्तार (50 suspected Bangladeshis arrested) किया है जबकि करीब 200 अन्य संदिग्धों से पूछताछ (200 other suspects interrogated) की जा रही है। चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ये सभी बांग्लादेशी अवैध रूप से अहमदाबाद में रह रहे थे। सभी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।
Gujarat | Crime Branch has detained 50 Bangladeshi nationals living illegally in Ahmedabad, more than 200 people are being questioned: Crime Branch Ahmedabad
— ANI (@ANI) October 25, 2024
यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Polls: आदित्य ठाकरे के खिलाफ मैदान में उतरेंगे मिलिंद देवड़ा? यहां पढ़ें
50 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया
बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भारत में बांग्लादेशियों की आमद बढ़ गई है। आए दिन कई राज्यों से अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की गिरफ्तारी की खबरें आती रहती हैं। इस बीच अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई की है। इधर, क्राइम ब्रांच ने अहमदाबाद में अवैध रूप से रह रहे 50 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। क्राइम ब्रांच अहमदाबाद के डीसीपी अजित राजियान ने यह जानकारी दी। इनपुट और जांच के आधार पर अवैध बांग्लादेशियों का भंडाफोड़ किया गया।
200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ
क्राइम ब्रांच अहमदाबाद के डीसीपी अजीत राजियान ने कहा कि हम अवैध रूप से रहने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। साथ ही 200 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि हाल ही में त्रिपुरा में पुलिस ने तीन जगहों से उनकी मदद करने वाले 18 बांग्लादेशी नागरिकों और पांच भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें- Bomb Threats: तिरुपति के तीन होटलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप
अवैध निर्माण पर एक्शन
अहमदाबाद के सरखेज इलाके में सोनल सिनेमा रोड पर नेहा फ्लैट की आवासीय योजना में तोड़फोड़ की गई। ध्वस्त इमारत को कुख्यात नजीर वोरा ने बनवाया था। हालांकि, साल 2020 में निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया और साल 2024 में दोबारा निर्माण कराया गया। इसलिए वेजलपुर पुलिस की मदद से 3 हिताची मशीनें, 7 गैस कटर, 45 मजदूर, 27 निर्माण इकाइयां हटाई गईं।
यह वीडियो भी देखें-
Join Our WhatsApp Community