भारत ने श्रीनगर में तैनात किए मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान, पाक-चीन में मची खलबली

भारत ने पाकिस्तानी और चीनी दोनों मोर्चों से खतरों से निपटने के लिए श्रीनगर हवाई अड्डे पर उन्नत मिग-29 लड़ाकू विमानों का एक स्क्वाड्रन तैनात किया।

262

भारत (India) अपने रक्षा क्षेत्र (Defense Sector) को लगातार मजबूत कर रहा है। वहीं भारत ने भी अपने दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। इसी कड़ी में भारत ने पाकिस्तान (Pakistan) और चीन (China) दोनों मोर्चों से खतरों से निपटने के लिए श्रीनगर एयरबेस (Srinagar Airbase) पर उन्नत मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमानों (MiG-29 UPG Fighters) का एक स्क्वाड्रन तैनात किया है। उन्नत मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान नया रक्षक बनकर उभरा है। मिग-21 स्क्वाड्रन (MiG-21 Squadron) को बदलने के लिए उन्नत मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं।

भारतीय सेनाओं को साल के 365 दिन बेहद सतर्क रहना पड़ता है। भारत को सबसे बड़ा खतरा अपने पड़ोसियों पाकिस्तान और चीन से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में है। पुलवामा हमले के बाद साल 2019 में भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था, जिसमें बड़ी संख्या में आतंकी मारे गए थे। इस हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने भी अपने एफ-16 लड़ाकू विमानों से भारत में हवाई हमले की कोशिश की, जिसका भारत के मिग-21 लड़ाकू विमानों ने करारा जवाब दिया था।

दोनों मोर्चों पर दुश्मन से मुकाबला करने में सक्षम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘उत्तर के संरक्षक’ के नाम से मशहूर ट्राइडेंट्स स्क्वाड्रन ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर मिग-21 स्क्वाड्रन की जगह ले ली है। भारतीय वायु सेना के पायलट स्क्वाड्रन लीडर विपुल शर्मा ने कहा, “श्रीनगर कश्मीर घाटी के केंद्र में स्थित है और इसकी ऊंचाई मैदानी इलाकों से अधिक है। कम प्रतिक्रिया समय वाले और बेहतर एवियोनिक्स और लंबी दूरी की मिसाइलों से लैस विमान की तुलना में अधिक वजन-से-जोर अनुपात और नजदीकी सीमा का होना रणनीतिक रूप से बेहतर है। मिग-29 इन सभी मानदंडों पर खरा उतरता है, जिसके कारण हम दोनों मोर्चों पर दुश्मन से मुकाबला करने में सक्षम हैं।”

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश: मंडी में ‘एचआरटीसी’ की बस दुर्घटनाग्रस्त, 14 यात्री घायल

घातक हथियारों लैस
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मिग-29 बहुत लंबी दूरी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और हवा से जमीन पर मार करने वाले हथियारों से भी लैस है और सशस्त्र बलों को दी गई आपातकालीन खरीद शक्तियों का उपयोग करते हुए इसे घातक हथियारों से भी लैस किया गया है। अधिकारियों ने कहा, “लड़ाकू विमानों को संघर्ष के समय दुश्मन के विमानों की क्षमताओं को जाम करने की क्षमता भी दी गई है।”

पाकिस्तान और चीन पर रहेगी कड़ी नजर
2020 में जब चीन के साथ गतिरोध शुरू हुआ तो एलएसी पर चीनी विमानों का मुकाबला करने के लिए पूर्वी लद्दाख में मिग-29 भी तैनात किए गए थे। तब से चीन के नापाक मंसूबों को कई बार नाकाम किया जा चुका है। वहीं, अब मिग-29 यूपीजी लड़ाकू विमान पाकिस्तान और चीन पर कड़ी नजर रखेगा और उन्हें करारी शिकस्त देगा।

देखें यह वीडियो- अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया CrPC संशोधन बिल, देखें पूरा वीडियो

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.