पिछले महीने भर से जम्मू क्षेत्र में सुरक्षा संस्थानों के ऊपर ड्रोन मंडरा रहे हैं। इसे लेकर भारत सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। वहीं सीमा सुरक्षा बल ने दोनों देशों के बीच होनेवाली कमांडर स्तर की बैठक में कड़ा विरोध दर्ज करवाया है।
सुचेतगढ़ में भारत और पाकिस्तान के सेक्टर कमांडर स्तर की बैठक हुई। इस बैठक में पाकिस्तान की ओर से आ रहे ड्रोन और सीमा पर सुरंग खोदे जाने की घटनाओं पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया है। यह बैठक पाकिस्तान रेंजर्स के अनुरोध पर आयोजित की गई थी।
यह दोनों देशों के बीच सीजफायर समझौते के बाद पहली बैठक थी। बीएसएफ की ओर से इस बैठक में सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक सुर्जीत सिंह ने हिस्सा लिया। जबकि, पाकिस्तान रेंजर्स की ओर से इसमें ब्रिगेडियर मुराद हुसैन शामिल हुए।
ये भी पढ़ें – ‘लोकल’ मुद्दे पर भाजपा की चेतावनी… दें अनुमति अन्यथा
पुलिस ने गिराया था ड्रोन
शुक्रवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने सीमा पार से ड्रोन के द्वारा विस्फोटक भेजे जाने की कोशिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने अपनी राइफल से फायर करके इस ड्रोन को गिरा दिया। ड्रोन के माध्यम से 5 किलोग्राम आईईडी भेजी जा रही थी। यह घटना अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कनचक पर घटी थी।