fencing Of border: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह(Union Home Minister Amit Shah) का कहना है कि देश की सीमा को अभेद्य बनाना मोदी सरकार की प्रतिबद्धता(Modi government’s commitment to make the country’s border impenetrable) है। इसी क्रम में म्यांमार से लगती देश की 1643 किमी की सीमा की फेंसिंग(Fencing of the country’s 1643 km border with Myanmar) की जाएगी। मणिपुर में इसका काम शुरू हो गया है और आगे की फेंसिंग को मंजूरी दी जा चुकी है।
सोशल मीडिया पर शाह ने दी जानकारी
गृह मंत्री ने सोशल मीडिया एक्स(social media x) पर 6 फरवरी को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 1643 किलोमीटर लंबी भारत-म्यांमार सीमा पर बाड़ लगाने का फैसला किया गया है। बेहतर निगरानी की सुविधा के लिए सीमा पर एक गश्ती ट्रैक भी बनाया जाएगा। सीमा की कुल लंबाई में से, मणिपुर के मोरेह में 10 किमी की दूरी पर पहले ही बाड़ लगाई जा चुकी है। इसके अलावा, हाइब्रिड सर्विलांस सिस्टम (एचएसएस) के माध्यम से बाड़ लगाने की दो पायलट परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।
Prime Minister ने दिया 1330 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उपहार, गोवा के लिए कही ये बात
अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में प्रत्येक 1 किमी की दूरी पर बाड़
उन्होंने कहा कि वे अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में प्रत्येक 1 किमी की दूरी पर बाड़ लगाएंगे। इसके अतिरिक्त मणिपुर में लगभग 20 किलोमीटर तक बाड़ लगाने के काम को भी मंजूरी दे दी गई है और काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।