Joint Military Exercise: 29 जनवरी से भारत-सऊदी अरब करेंगे संयुक्त सैन्य अभ्यास

भारत और सऊदी अरब के बीच मैकनाईज्ड इन्फेंट्री पर आधारित संयुक्त सैन्य अभ्यास का प्रथम संस्करण 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 तक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया जाएगा।

280

Joint Military Exercise: भारत (India) और सऊदी अरब (Saudi Arabia) के बीच मैकनाईज्ड इन्फेंट्री (mechanized infantry) पर आधारित संयुक्त सैन्य अभ्यास का प्रथम संस्करण 29 जनवरी से 10 फरवरी 2024 तक महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में आयोजित किया जाएगा। इस अभ्यास में भारतीय और सऊदी अरब की सेना के लगभग 90 सैनिक शामिल होंगे, जो अपने अतीत में किए गए विभिन्न सैन्य ऑपरेशनों के अनुभवों को सांझा करेंगे तथा भविष्य में होने वाले सैन्य वार्तालाप की नींव रखेंगे।

अभ्यास सदा तन्सीक
‘अभ्यास सदा तन्सीक’ अभ्यास एक वार्षिक कार्यक्रम होगा, जो कि वैकल्पिक रूप से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी (डिफेंस) कर्नल अमिताभ शर्मा (Colonel Amitabh Sharma) ने 27 जनवरी को दी। कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि दोनों सेनाएं संयुक्त राष्ट्र (यूएन) (United Nations) के जनादेश के तहत अर्ध रेगिस्तानी इलाके में संयुक्त ऑपरेशन पर केंद्रित होगी, जो कि 13 दिनों में गहन और सटीक सैन्य प्रशिक्षण से गुजरेगी।

 

देशों के बीच बढ़ेगा द्विपक्षीय संबंधों
यह अभ्यास दोनों सेनाओं को संयुक्त राष्ट्र के जनादेश के तहत सामरिक ऑपरेशन करने की रणनीति, तकनीक और सर्वोत्तम प्रक्रियाओं को सांझा करने में सक्षम करेगा और दोनों सेनाओं के बीच आपसी सौहार्द और मित्रता विकसित करने में सहायक सिद्ध होगा। यह संयुक्त अभ्यास रक्षा सहयोग के स्तर को बढ़ाएगा, जिससे दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को और बढ़ावा मिलेगा।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.