Indian Air Force: थर-थर कांपेंगे दुश्मन, पाकिस्तान सीमा के पास तेजस विमान तैनात करेगा भारत!

पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर बीकानेर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना पहले से ही एक मजबूत ताकत है। अब गुजरात के कच्छ में भी भारतीय वायुसेना अपनी पूरी ताकत से दुश्मनों को तबाह करेगी।

175

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) तेजस विमान (Tejas Aircraft) को पाकिस्तान सीमा (Pakistan Border) से कुछ किलोमीटर दूर गुजरात (Gujarat) के कच्छ इलाके (Kutch Area) में तैनात करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एयरबेस (Airbase) पर तेजस विमान स्क्वाड्रन को पाकिस्तान के सीमावर्ती एयरबेस पर तैनात किया जाएगा। गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय वायुसेना ने जस एमके-1ए को राजस्थान के बीकानेर शहर के एयरबेस पर तैनात किया था।

पाकिस्तान की पश्चिमी सीमा पर बीकानेर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना पहले से ही एक मजबूत ताकत है। अब गुजरात के कच्छ में भी भारतीय वायुसेना अपनी पूरी ताकत से दुश्मनों को तबाह करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्क्वाड्रन का पहला विमान इसी महीने तैनात किया जाएगा। साल के अंत तक इस एयरबेस में सभी 18 विमान बेड़े में शामिल होंगे। इसमें दो प्रशिक्षण विमान हैं।

यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: यूपी में भाजपा ने फिर जताया मंत्रियों पर भरोसा, मैदान में उतारे कई नए चेहरे

पश्चिमी मोर्चे पर अधिक वायुसेना तैनात
अगले पांच वर्षों में तेजस विमानों के दो और स्क्वाड्रन पश्चिमी मोर्चे पर तैनात किए जाएंगे। रिटायर हो रहे मिग-21 और मिग-27 की जगह लेगा तेजस। तेजस देश की पश्चिमी सीमा पर हवाई क्षेत्र को सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत करेगा। राजस्थान के नाल में तेजस विमानों की पहली स्क्वाड्रन के आने के बाद तीन से चार साल बाद पश्चिमी मोर्चे पर अधिक वायुसेना तैनात की जाएगी। नाल के बाद तेजस की दूसरी स्क्वाड्रन को गुजरात के कच्छ क्षेत्र में एक एयरबेस पर तैनात करने की योजना है। 83 विमानों के जरिए वायुसेना को चार स्क्वाड्रन विमान मिलेंगे।

देखें यह वीडियो- 

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.