Indian Air Force का डे नाइट वायुशक्ति 2024 युद्धाभ्यास शुरू, राफेल सहित ये युद्धक विमान भी शामिल

डे नाइट द्धाभ्यास में हवा से हवा में दागी जाने वाली मीका मिसाइल को भी शामिल किया गया है। युद्धाभ्यास वायुशक्ति 2024 के मुख्य अतिथि सीडीएस जनरल अनिल चौहान हैं।

206

Indian Air Force: भारत पाकिस्तान की सरहद(india pakistan border) पर स्थित वीर भूमि राजस्थान के सीमांत जिले जैसलमेर की पोकरण फील्ड फ़ायरिंग रेंज में(Veer Bhoomi in Pokhran Field Firing Range of Jaisalmer, frontier district of Rajasthan.) भारतीय वायु सेना का डे नाइट वायुशक्ति 2024 युद्धाभ्यास(Day Night Vayushakti 2024 Exercise) 17 फरवरी की शाम करीब साढ़े पांच बजे राष्ट्रगान(National Anthem) के साथ शुरू हुआ। करीब ढाई घंटे के इस डे नाइट युद्धाभ्यास में राफेल व तेजस सहित कई युद्धक विमान, हेलीकॉप्टर, यातायात विमान और यूएवी(Many war planes, helicopters, transport planes and UAVs including Rafale and Tejas are included) भाग ले रहे हैं।

News Click: प्रबीर पुरकायस्थ और अमित चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत इस तिथि तक बढ़ी

युद्धाभ्यास में हवा से हवा में दागी जाने वाली मीका मिसाइल शामिल
इस युद्धाभ्यास में हवा से हवा में दागी जाने वाली मीका मिसाइल को भी शामिल किया गया है। युद्धाभ्यास वायुशक्ति 2024 के मुख्य अतिथि सीडीएस जनरल अनिल चौहान हैं। इस कार्यक्रम में चीफ ऑफ़ एयर स्टाफ वीआर चौधरी तथा चीफ ऑफ़ नेवल स्टाफ एडमिरल आर हरिकुमार के साथ कई अधिकारी व मित्र देशों के डिफेंस अटेची उपस्थित हैं। भारतीय वायुसेना का यह सबसे बड़ा युद्धाभ्यास है, जो तीन साल में एक बार होता है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.