मध्य प्रदेश के भिंड में भारतीय वायुसेना का एक विमान धराशायी हो गया है। विमान एक खेत में गिरा है, जहां वह जमीन में धंस गया। इस विमान को उड़ा रहे पायलट सुरक्षित हैं। स्थानीय लोगों ने सबेरे एक आग के गोले को खेत में गिरते देखा था।
यह दुर्घटना भिंड देहात के मन बाग क्षेत्र का है। इस विमान को उड़ा रहे लेफ्टिनेन्ट अभिलाष को चोटे आई हैं। एयरक्राफ्ट ने ग्वालियर के महाराजापुरा हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। वायुसेना ने इस प्रकरण के जांच के आदेश दे दिये हैं। वायुसेना की ओर से इस प्रकरण की जानकारी देने के लिए एक ट्वीट भी किया गया है।
इसमें कहा गया है कि, भारतीय वायुसेना के मिराज 2000 एयरक्राफ्ट में प्रशिक्षण उड़ान के समय कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गई थीं। पायलट ने सुरक्षित रूप से बाहर निकलने में सफल रहा। प्रकरण की जांच का आदेश दे दिया गया है। जिससे दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।
Join Our WhatsApp Community