कश्मीर में सुरक्षाबलों ने उत्तर प्रदेश के मजदूर की हत्या करनेवाले आतंकी को ढेर कर दिया है। राज्य में हिंदू और उत्तर भारत के मजदूरों पर होनेवाले हमले कि जिम्मेदार आतंकियों के खिलाफ सेना ने विशेष अभियान छेड़ रखा है।
थ
शोपियां में हुई मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने आदिल अहमद वानी के मार गिराया है। वह जुलाई 2020 से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। कश्मीर में इस बीते एक माह में 11 लोगों की हत्या आतंकियों ने कर दी है। इसके अलावा सेना के पांच अधिकारी भी हुतात्मा हुए थे। आतंकियों की गोलियों का शिकार होनेवाले कुल11 लोगों में से 5 परप्रांतीय हैं, जिनमें चार बिहार के हैं।
ये भी पढ़ें – मालिक को मजा आए, पाकिस्तान झूठे बहकाए… एक और मनगढ़ंत कहानी आई सामने
सेना का बयान आया सामने
आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि पिछले दो सप्ताह में 15 आतंकियों को समाप्त किया गया है। सगीर अहमद डार या अकील अहमद वानी के साथ दक्षिण कश्मीर के ड्रागड क्षेत्र में मुढभेड़ शुरू हुई थी। इसमें पुलिस और सेना की संयुक्त टीमें लगी हुई। पुलिस ने क्षेत्र को कॉर्डन ऑफ कर दिया था।