ऐसे ठोंका पाकिस्तानी को!

146

कश्मीर में लाइन ऑफ कंट्रोल( एलओसी) पर भारतीय सेना ने वीरता का परिचय देते हुए एक पाकिस्तानी स्नाइपर को ढेर कर दिया। इस स्नाइपर को भारतीय जवानों को टारगेट करने के लिए तैनात किया गया था। यह घटना एलओसी के भिंबर क्षेत्र में घटी है।

अक्टूबर महीने के अंत में किया था ढेर
दरअस्ल सेना ने अक्टूबर महीने के अंत में ही उसको ढेर कर दिया था। लेकिन उस घटना की तस्वीरें अब सामने आई है। तस्वीरों मे स्पष्ट रुप से देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी स्नाइपर को सेना ने किस तरह से निशाना बनाया। एलओसी पर आर्मी ऐसे ऑपरेशन के लिए हाल ही में मिली नई राइफल का इस्तेमाल कर रही है।

ये भी पढ़ेंः नीतीश के संन्यास पर विपक्ष कीआस

घुसपैठ की कर रहा था कोशिश
मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान घुसपैठ कराने के लिए युद्ध विराम का उल्लंघन कर रहा था। उसी दौरान भारतीय सेना के जवानों ने अपने आधुनिक स्नापर राइफल एसएकेओ टीएजी 42 का इस्तेमाल कर उसे मार गिराया था। बताया जा रहा है कि वह भारतीय सेना की फारवर्ड लोकेशंस पर तैनात जवानों को निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था।

तीन हजार से अधिक बार किया सीजफायर का उल्लंघन
पाकिस्तान इस साल अभी तक तीन हजार से अधिक बार सीजफायर का उल्लंघन कर चुका है। भारतीय सीमा में आतंकियों को घुसाने के लिए वह बार-बार अपने स्नाइपर की मदद ले रहा है। पाकिस्तानी स्नाइपर भारतीय सैनिकों का ध्यान भंग करने के लिए इस्तेमाल किये जाते हैं। उसी दरम्यान घुसपैठिए सीमा पार कर भारत में प्रवेश कर जाते हैं।

2003 में हुआ था समझौता
 भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ष 2003 में सीजफायर को लेकर समझौता किया गया था लेकिन पाकिस्तान कभी भी उसपर अमल नहीं करता और अकारण ही वह सीजफायर का उल्लंघन कर भारतीय सेना को बदले की कार्रवाई करने के लिए मजबूर करता है।

सीजफायर उल्लंघन करने की खास घटनाएं
12 जूनः बारामुला में पाकिस्तानी गोलाबारी में एक महिला की मौत, जवाबी कार्रवाई में दो पाक सैनिक ढेर
11 अप्रैलः कश्मीर के मच्छिल सीमा पर बिना उकसावे के पाकिस्तान द्वारा फायरिंग के बाद भारतीय सेना की कार्रवाई में पाक के 6 सैनिक ढेर
21 फरवरीः कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में जवाबी कार्रवाई में 5 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.