यूक्रेन के लगातार खराब होते हालात के बीच वतन वापसी के लिए रोमानिया बॉर्डर पहुंच रहे भारतीय विद्यार्थियों के साथ अब बर्बरता भी होने लगी है। बॉर्डर पर वर्दी पहने स्थानीय पुलिस के जवानों ने भारतीय विद्यार्थियों के साथ मारपीट की। साथ ही दहशत फैलाने के लिए हवाई फायरिंग भी की। विद्यार्थियों ने इसका वीडियो यूक्रेन में रह रहे अपने दोस्तों को भेजा है। कीव में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही भोपाल की सृष्टि विल्सन के पास भी इसका वीडियो आया है।
सृष्टि विल्सन ने यूक्रेन से अपने परिजनों को एक वीडियो भेजा है, जिसमें उन्होंने बताया कि इलाके में कर्फ्यू लगा है। हम लोग काफी डरे हुए हैं। खाने की चीजों की भी शार्टेज होने लगी है। सृष्टि अभी अपने फ्लैट में हैं।
🇮🇳 students trapped in Ukraine are being beaten up on the border of Romania The government is saying that full care is being taken of the Indian students trapped in Ukraine,every effort is being made to provide all possible help.what the FAC? You see for yourself #Ukraine pic.twitter.com/hlnzmmadNa
— Susmita kr (@Jyotshnakr1) February 27, 2022
सृष्टि ने बताया कि फ्लैट से करीब एक किलोमीटर दूर बम से हमला हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि भारतीय छात्रों के रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचने पर वहां मौजूद पुलिस तथा नाइजीरिया और साउथ अफ्रीका के छात्रों ने उनके साथ मारपीट और हाथापाई की। आरोप है कि उनकी आंखों में मिर्च का स्प्रे भी डाल दिया गया। इसकी वजह से कई छात्रों के मोबाइल फोन और अन्य सामान वहीं छूट गया।
ठंड से बुरा हाल
इसके साथ ही रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचे भारतीय विद्यार्थियों का बुरा हाल है। वे हाड़ कंपा देने वाली ठंड में रहने को मजबूर हैं। वे भारत सरकार से जल्द से जल्द स्वदेश लाने की गुहार लगा रहे हैं।
Hundreds of Indian Nationals in almost zero degree temperature are waiting helplessly to cross the border for last two days at Ukraine-Romania border. Unbearably cold. Out of options. Lack of food and water. Hope @opganga can rescue them soon. pic.twitter.com/6TDEvDzAJ6
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) February 27, 2022
Join Our WhatsApp Community