कुपवाड़ा जिले में 31 अक्टूबर को पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए नियंत्रण रेखा पर एक आतंकी को मार गिराया। तलाशी के दौरान हथियार और युद्ध जैसा सामान बरामद हुआ है।
सेना प्रवक्ता ने कहा कि कुपवाड़ा जिले की नियंत्रण रेखा से घुसपैठ की जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशिष्ट इनपुट और अन्य खुफिया एजेंसियों की जानकारी के आधार पर सेना और पुलिस ने जुमागुंड कुपवाड़ा के सामान्य इलाके में एक संयुक्त अभियान शुरू किया।
खराब मौसम का लाभ उठाते हुए कर रहा था घुसपैठ की कोशिश
उन्होंने कहा कि सुबह करीब 10.25 बजे खराब मौसम और दृश्यता की स्थिति का फायदा उठाते हुए एक आतंकी को नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश करते देखा गया।
ऐसे ठोका गया आतंकी
सतर्क जवानों ने आतंकी पर कड़ी नजर रखी और जब आतंकी भारतीय सेना और पुलिस के संयुक्त दल के करीब पहुंचा तो उसे चुनौती दी गई लेकिन वह भारतीय सीमा की ओर आते हुए उसे पार कर गया। इस दौरान रुकने की चेतावनी के बावजूद जब आतंकी ने जवानों पर गोली चलाई और भागने की कोशिश की तो सतर्क जवानों ने जवाबी कार्रवाई कर आतंकी को मार गिराया। उन्होंने कहा कि इलाके की तलाशी में एक एके सीरीज राइफल और युद्ध जैसा सामान बरामद हुआ हैं।