आईएनएस विक्रमादित्य को लेकर आई सूचना, सागर से नभ तक शत्रुंजय का होगा घोष

160

विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य का समुद्री परीक्षण शुरू हो गया है। इसका पिछले एक वर्ष से मरम्मत कार्य चल रहा था। भारतीय नौसेना इस एयरक्राफ्ट कैरियर से मिग-29 के फाइटर जेट्स ऑपरेट करती है। इसे 31 मार्च तक आधिकारिक तौर पर भारतीय नौसेना को सौंप दिया जाएगा और अप्रैल में ‘मिग-29 के’ का संचालन शुरू होगा।

सागर से नभ तक शत्रु का काल
भारत का पहला विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य दिसंबर 2021 में मरम्मत के लिए कारवार नौसेना बेस में भेजा गया था। लगभग 45 हजार टन वजनी विमानवाहक पोत की मरम्मत पूरी होने के बाद अब इसका समुद्री परीक्षण शुरू किया गया है। इस दौरान पोत कारवार नौसेना बेस के बाहरी लंगर में जाएगा। 15 महीने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे 31 मार्च तक आधिकारिक तौर पर भारतीय नौसेना को सौंप दिया जाएगा। इसके बाद पोत से ‘मिग-29 के’ का संचालन अप्रैल में शुरू होगा। यह परीक्षण मार्च में गोवा और आईएनएस कदंबा के बीच अप्रैल में शुरू होने वाले हवाई संचालन के साथ शुरू होगा।

ये भी पढ़ें – सेना में रचा गया इतिहास, पहली बार महिलाओं को ‘इस’ की पोस्ट पर तैनाती

विक्रमादित्य की क्षमता
इस युद्धपोत में अधिकतम 36 विमान ले जाने की क्षमता है, जिसमें 26 ‘मिग-29 के’ लड़ाकू विमान और 10 कामोव क-31 अग्रिम इलेक्ट्रॉनिक चेतावनी (एईडब्ल्यू) और केए-28 पनडुब्बी रोधी युद्धक (एएसडब्ल्यू) हेलीकॉप्टर शामिल हैं। आईएनएस विक्रमादित्य संचालन के लिए तैयार होने के बाद भारत के पास दो विमानवाहक पोत होंगे। दूसरा एयरक्राफ्ट कैरियर आईएनएस विक्रांत है, जिसका पहले से ही पश्चिमी समुद्र तट पर परीक्षण चल रहा है। विक्रांत को भारत के पूर्वी समुद्री तट पर विशाखापत्तनम में और पूर्व रूसी वाहक आईएनएस विक्रमादित्य को पश्चिमी तट पर तैनात किये जाने की योजना है।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.