आईटीबीपी ने ऐसे मनाया अपना का 61 वां स्थापना दिवस!

करैरा आई.टी.बी.पी. बल का प्राथमिक प्रशिक्षण देने वाला व बल को शुरुआती दौर में प्रशिक्षण प्रदान करने वाला पहला स्थान है।

135

आई.टी.बी.पी. का 61 वां स्थापना दिवस करैरा में धूमधाम से मनाया गया। बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में गिब्सन स्टेडियम में भव्य परेड का आयोजन किया गया, जिसमें भव्य परेड द्वारा बल ध्वज को पारंपरिक सुसज्जित वेशभूषा में सलामी दी गई।

उक्त समारोह में डॉ दीपांकर मंडल (उपमहानिरीक्षक/मेडिकल) एवं फैयाज खान द्वितीय कमान, सपोर्ट वाहिनी की उपस्थिति में वाहिनी के समस्त अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, हिमवीर जवान एवं कर्नाटक राज्य पुलिस के जवान तथा स्थानीय भूतपूर्व सैनिक उपस्थित थे।

फैयाज खान, द्वितीय कमान सपोर्ट वाहिनी द्वारा सलामी के उपरांत वाहिनी के सभी पदाधिकारियों, परिवारजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों को बल के 61वें स्थापना दिवस एवं दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अवगत कराया कि आई.टी.बी.पी. की स्थापना भारत चीन बॉर्डर की सुरक्षा की दृष्टि से सन 1962 में चार बटालियन के साथ हुई थी, जिनमें से दो बटालियन हिमाचल प्रदेश एवं दो बटालियन हरियाणा राज्य में खड़ी की गई थी। उसके उपरांत सपोर्ट वाहिनी स्थित गिब्सिन ग्राउंड के इतिहास के बारे में भी अवगत कराया कि इस बल की नींव रखने में गिब्सन ग्राउंड का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, क्योंकि इसी ग्राउंड से आई.टी.बी.पी. की टुकड़ियों को प्रशिक्षित कर भारत चीन अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात किया गया था।

दी दिवाली की शुभकामनाएं
विदित हो कि करैरा आई.टी.बी.पी. बल का प्राथमिक प्रशिक्षण देने वाला व बल को शुरुआती दौर में प्रशिक्षण प्रदान करने वाला पहला स्थान है। फैयाज द्वारा बल के हिमवीरों की वीर गाथाओं के बारे में भी बताया गया तथा महानिदेशालय द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों को प्रदान किये गए महानिदेशक के प्रशस्ति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र के बारे में भी बताया गया। अंत में आईटीबीपी के सभी पदाधिकारियों को अपनी ड्यूटियों का निर्वहन बल के आदर्श वाक्य “शौर्य दृढ़ता कर्म निष्ठा” के अनुसार करने के लिए उत्साहित किया। अंत में खान द्वारा स्थापना दिवस समारोह में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को दीपावली त्योहार के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुए अपने संबोधन को समाप्त किया।

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.