सीमा सुरक्षा बल राजस्थान फ्रंटियर ग्यारह से सत्रह अगस्त तक सरहद पर ऑपरेशन अलर्ट शुरू करेगा। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर किसी भी प्रकार की घुसपैठ या तस्करी की आशंका को देखते हुए बल बीएसएफ भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अपनी नियमित गश्त और चौकसी बढ़ाएगा।
बीएसएफ की सभी विंग एक्टिव
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार ग्यारह अगस्त से शुरू यह ऑपरेशन सत्रह अगस्त तक चलेगा। बॉर्डर पर तारबंदी के नजदीक जवानों के साथ उनका हौसला अफजाई करने अधिकारी भी तैनात रहेंगे और कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ऑपरेशन अलर्ट के चलते बीएसएफ की सभी विंग एक्टिव रहेगी। अलर्ट के दौरान सरहद पर नफरी बढ़ाई जाएगी। ऑपरेशन के दौरान तारबंदी में गैप पर भी ज्यादा नजर रखी जाएगी। ज्यादा से ज्यादा डिजीटल गैजेट्स का उपयोग किया जाएगा। इसके अलावा सीमावर्ती गांवों पर भी नजर रखी जाएगी। बीएसएफ के जवान अत्याधुनिक हथियारों से लैस होकर गश्त करेंगे।
लोकसभा में बोले गृह मंत्री अमित शाह, जनता को मोदी सरकार पर भरोसा
सीमा पर होगी लगातार पेट्रोलिंग
चौकसी के लिहाज से सबसे दुरूह और दुर्गम मानी जाने वाली सीमा पर तारबंदी के निकट बीएसएफ के अधिकारी व्हिकल, कैमल व फुट पेट्रोलिंग के माध्यम से दिन रात लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। इस दौरान बढ़ी हुई पेट्रोलिंग आम दिनों में होने वाली पेट्रोलिंग व गश्त से अधिक होगी। ऑपरेशन अलर्ट में खुर्रा चैकिंग भी तेज कर दी जाती है। ऑपरेशन अलर्ट के दौरान सीमा पर बीएसएफ की इंटेलीजेंसी विंग भी सक्रिय रहती है। इसके अलावा अन्य खुफिया एजेंसियों व स्थानीय निवासियों और पुलिस से भी बीएसएफ का तालमेल रहता है।