जलपाईगुड़ी जिले के भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर में सिलीगुड़ी सेक्टर के तहत 15 बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) कौटिल्य के सीमा जवानों ने पांच बांग्लादेशी नागरिकों को घुसपैठ करते पकड़ा है। बीएसएफ ने 23 अक्टूबर को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
मिली जानकारी के अनुसार, पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम माणिक बर्मन (36) है। उसे उनकी पत्नी, दो बेटियों और एक बच्चे के साथ पकड़ा गया है। पांचों को उस समय पकड़ा गया जब वे सभी अवैध रूप से बांग्लादेश से भारत में प्रवेश कर रहे थे। ये सभी बांग्लादेश के ग्रामीण-गोरेया गोपालपुर ग्राम के थाना ठाकुरगांव सदर का निवासी है। पकड़े गये लोगों के पास से 48 हजार 602 बांग्लादेशी मुद्रा और पांच मोबाइल जब्त किया गया है। बांग्लादेशी नागरिकों को जब्त सामान के साथ कोतवाली थाने को सौंप दिया गया है।
मवेशी, खप सिरप आदि भी बरामद
उपरोक्त के अलावा 20 से 23 अक्टूबर तक उत्तर बंगाल फ्रंटियर बीएसएफ के अधीन सीमा जवानों ने अपने-अपने सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी विरोधी अभियान चलाते हुए पांच मवेशी, 350 प्रतिबंधित कफ सिरप, 48 हजार 602 बांग्लादेशी मुद्रा और अन्य प्रतिबंधित सामग्री जब्त किया है। जब्त किए गए सामानों की कुल कीमत १ लाख ७६ हजार 140 रूपये है। उपरोक्त वस्तुओं को बीएसएफ के सीमा जवानों ने उस समय जब्त किया जब तस्कर इन वस्तुओं को भारत से बांग्लादेश तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे।