जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की नियंत्रण रेखा से सटे सुरनकोट सेक्टर के डार ढोक इलाके में सेना और आतंकियों के बीच 14 दिसंबर की सुबह से जारी मुठभेड़ में सेना ने एक आतंकी को मार गिराया। मुठभेड़ स्थल पर दो और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी होने की बात कही जा रही है।
ऐसे ठोका गया आतंकी
जानकारी के अनुसार सुरनकोट सेक्टर में 14 दिसंबर की सुबह स्थानीय लोगों ने दो-तीन संदिग्धों को देखा। लोगों ने इसकी सूचना सेना के जवानों को दी। सूचना मिलते ही सैन्य जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। जंगल में पेड़ों की ओट में छिपे आतंकियों ने जब जवानों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। उसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सेना के जवानों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ स्थल पर दो और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका जताई जा रही है।
ये भी पढ़ेंः बाल गृह में खेला जा रहा था धर्मांतरण का गंदा खेल, बच्चों को ऐसे बनाया जाता था ईसाई!
Join Our WhatsApp Community