जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में 16 जून की सुबह सुरक्षा बलों द्वारा की गई घुसपैठ रोधी कार्रवाई में कम से कम पांच आतंकवादी मारे गए। मारे गए सभी आतंकी पाकिस्तानी बताये जा रहे हैं। वे घुसपैठ कर जम्मू-कश्मीर में आतंक फैलाने की फिराक में आए थे।
एडीजीपी कश्मीर, विजय कुमार ने पांच आतंकियों के माने जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया, “मुठभेड़ में पांच विदेशी आतंकवादी मारे गए हैं। फिलहाल तलाशी अभियान जारी है मुठभेड़ 16 जून को तड़के उत्तरी कश्मीर जिले में नियंत्रण रेखा के पास जुमागुंड क्षेत्र में शुरू हुई।”
गुजरात में बिपरजॉय से दो लोगों की मौत, 22 घायल! जानिये, किस क्षेत्र में क्या है हाल
कुछ दिन पहले भी मारे गए थे दो आतंकी
इससे पहले भी कुपवाड़ा में दो आतंकी मुठभेड़ में मार गिराए गए थे। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार पाकिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है। लेकिन भारतीय सुरक्षा बलों की मस्तैदी के कारण वह अपनी साजिश में सफल नहीं हो पा रहा है।