Jammu and Kashmir: जम्मू संभाग में अब आतंकियों का बचना है मुश्किल,सुरक्षाबलों ने शुरू की ऐसी कार्रवाई

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक आतंकवादियों से सामना नहीं हुआ है।

127
File Photo

Jammu and Kashmir: सुरक्षाबलों (security forces) ने 22 फरवरी (शनिवार) को जम्मू संभाग (Jammu division) में करीब तीन दर्जन जगहों पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि कुछ इलाकों में संदिग्ध गतिविधियों के चलते और अन्य जगहों पर क्षेत्र पर नियंत्रण के लिए अभियान चलाया गया।

अधिकारियों ने बताया कि अभी तक आतंकवादियों से सामना नहीं हुआ है। संदिग्ध गतिविधियों की आखिरी रिपोर्ट मिलने तक पुंछ और राजौरी के सीमावर्ती जिलों, उधमपुर-कठुआ बेल्ट के ऊंचे इलाकों, डोडा और किश्तवाड़ के पहाड़ी इलाकों और जम्मू जिले में नियंत्रण रेखा के पास के जंगलों में अभियान चल रहा था।

यह भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: भारतीय रेलवे ने 25 से 28 फरवरी तक 32 ट्रेनें कीं रद्द, पूरी सूची देखें

दो संदिग्ध विदेशी आतंकवादियों के घूमते पाए गए
अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार देर रात अंधेरे की आड़ में दो संदिग्ध विदेशी आतंकवादियों के घूमते पाए जाने के बाद पुंछ जिले के गुरसाई के संगियोटे इलाके के मैदान मोहल्ले में तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुरक्षाबलों ने मंडी के मोहल्ला कस्बा, अल्लापीर और जालियान तथा पुंछ के मनकोट और देरा की गली तथा आसपास के इलाकों के अलावा पास के राजौरी जिले के सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टरों के कुछ हिस्सों में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया।

यह भी पढ़ें- Telangana Tunnel Collapse: SLBC परियोजना की ढही छत का एक हिस्सा, 6 श्रमिकों के फंसे होने की आशंका

पुंछ-राजौरी में 13 स्थानों पर कार्रवाई
पुंछ-राजौरी में 13 स्थानों और उधमपुर, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़ और डोडा जिलों के ऊंचे इलाकों में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चल रहा है जिसमें खदेरन जंगल पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में केरी, भट्टल और आसपास के इलाकों में भी तलाशी अभियान चल रहा है।

यह वीडियो भी देखें-

Join Our WhatsApp Community
Get The Latest News!
Don’t miss our top stories and need-to-know news everyday in your inbox.